दोस्तों आज की हमारी Motivational Story in Hindi आपको अपने आप पर भरोसा करना सिखायेगी। इस दुनिया में बहुत से लोग अपनी काबिलियत को पहचान ही नहीं पाते और मुसीबत आने पर घबरा जाते है की उनका क्या होगा। आइये इस बात को एक कहानी से समझते है। Trust Motivational Story in Hindi | बड़ा बनना है
Trust Motivational Story in Hindi

गाँव के पास में ही एक जंगल था। उस जंगल में एक गाय, घोड़ा, गधा और बकरी चरने के लिए जाया किया करते थे। वह चरते – चरते आपस में बाते करने लगे और इसी कारण उनकी दोस्ती हो गयी।
पास में ही एक पेड़ था। जिसके निचे खरगोश रहता था। उन चारो की दोस्ती से प्रभावित होकर, खरगोश भी उनका दोस्त बन गया। एक बार वो सभी बाते कर रहे थे। अचानक पास से ही उन्हें कुछ शिकारी कुत्तो की आवाज सुनाई दी।
Read More – Motivational Kahani in Hindi
आवाज सुनते ही खरगोश बहुत ही डर गया। डर के कारण खरगोश गाय से बोला – मुझे अपने सींगो पर बैठा लो।
जब शिकारी कुत्ते आये तो उन्हें अपने सींगो से मार – मार कर भगा देना। यह सुनकर गाय खरगोश से बोली – मेरा तो घर जाने का समय हो गया है।
इतना कहकर गाय घर की ओर चल दी। अब खरगोश दौड़कर घोड़े के पास गया और उससे मदत मांगने लगा। घोड़े ने खरगोश की बात को टालने के लिए कहा – मुझे तो बैठना ही नहीं आता। मैं तो खड़े – खड़े ही सोता हूँ।
जब खरगोश को घोड़े से भी मदत नहीं मिली तो वह गधे के पास गया। गधा तुरंत ही बोला की मुझे तो घर जाना है।
अगर मैं समय पर घर नहीं पहुँचा तो मेरा मालिक मुझे डंडे से मारेगा। इतना कहकर वह भी घर की ओर चल दिया।
पास में ही बकरी खड़ी थी। अब खरगोश बकरी के पास गया और उससे मदत करने को कहा, बकरी ने कहा – भाई मुझे तो शिकारी कुत्तो से बहुत ही डर लगता है। मैं तुम्हारी कोई मदत नहीं कर सकती। कुछ ही देर बाद शिकारी कुत्ते वहाँ आ गए।
Read More – Motivational Kahani
कोई मदत नहीं मिलने के कारण खरगोश कुत्तो को देखते ही तेजी से भागने लगा। शिकारी कुत्तो ने उसे देख लिया और उसका पीछा करने लगे, लेकिन वे खरगोश जितना तेज नहीं दौड़ सकते थे।
खरगोश तेजी से दौड़कर झाड़ियों में छिप गया और उसकी जान बच गयी।
दोस्तों इस Trust Motivational Story in Hindi से मैं आपको यह समझाना चाहता हूँ की आपके अंदर बहुत सी काबिलियत छिपी हुई है।
सिर्फ देर है तो आपको अपनी उन काबिलियत को पहचानकर उन पर भरोसा करने की। अगर आपने अपने आप पर भरोसा करना सीख लिया तो आपको कामयाब होने से कोई भी नहीं रोक सकता।
इस दुनिया में जिस भी इंसान ने कामयाबी हाशिल की है। उन सभी ने अपने आप पर और अपने सपनो पर भरोसा करना सीखा है।
उदाहरण के तौर पर बिल गेट्स को अपने आप पर और अपने सपनो पर भरोसा था। तभी तो वह आज इतना कामयाब है। Trust Motivational Story in Hindi | बड़ा बनना है
Trust Motivational Story in Hindi
Note – The Motivational Story and Inspirational Story shared here is not my original creation. I have read or heard it before and I am just providing a Hindi version of the same with some modifications. I just want to help the people to get more easily through difficult times. Thank You
Follow Me on Social Media Platforms
Instagram – https://www.instagram.com/ankurrathi93/
Facebook – https://www.facebook.com/AnkurRathiMotivation/
Twitter – https://twitter.com/rathiankur19933
इन्हें भी पढ़ना मत भूले
- Dream Motivational Speech in Hindi
- Shiv Khera You Can Win Book Summary in Hindi
- Thugs of Hindostan Moral Story | यह खजाना आपको मिल सकता है
- Log Dhoka Kyu Dete Hai | प्यार में धोखा क्यों मिलता है
- Hindi Diwali Story | वो करो जो किसी ने नहीं किया
अगर आप ऐसी ही और भी Video को Animation के साथ देखना चाहते है। आप मुझे मेरे YouTube Channel पर Subscribe कर सकते है। Thank You
Bahut hi achhi story aapne share kiya hain Thanks.