दोस्तों हर इंसान के दिल की गहराइयों में कुछ सपने छुपे होते है। जिन्हे वे पूरा करना चाहते है। क्या आपने अभी तक अपने उन सपनो को पूरा करने के लिए कोई जरुरी कदम उठाया है। क्या आपने उस सपने को पूरा करने की शुरुआत की है। Dream Motivational Speech in Hindi
Dream Motivational Speech in Hindi

आज मैं आपको जिंदगी का एक सच बताना चाहता हूँ। जो आपका जानना बहुत ही जरुरी है। आपके सपने की ओर आपका पहला कदम बहुत ही मुश्किल हो सकता है।
सब कुछ आसान होगा। यह बात कहकर मैं आपसे झूठ नहीं बोलना चाहता।
इतना मुश्किल भी हो सकता है की आप हथियार ही डाल दे। अपने आपसे कह दे की मुझसे नहीं होगा।
अगर आपने अपने सपने को पूरा करने का फैसला कर ही लिया है तो मैं आपको अपने तजुर्बे से एक सलाह दूँगा।
Read More – Motivational Kahani in Hindi
आपको कभी भी बाधाओं के खत्म होने का इंतज़ार नहीं करना है क्योकि आपके रास्ते में आने वाली बाधाएं कभी भी खत्म नहीं होगी।
आप सभी जानते होंगे। तैरने के लिए आपको नदी में कूदना पड़ेगा, नदी किनारे खड़े होकर आप तैरना नहीं सीख सकते।
इसलिए अगर आप बाधाओं के खत्म होने का इंतज़ार करेंगे तो आपका सपना एक सपना ही बनकर रह जाएगा।
सपनो को हकीकत में बदलने का एक ही रास्ता है। हिम्मत करके इन बाधाओं के सामने खड़े हो जाइये।
किसी भी सपने को पूरा करते समय रास्ते की सबसे बड़ी समस्या वे लोग होते है। जो हमारे सपने से सहमत नहीं करते। ऐसे लोग आपको हमेशा ही आपके सपने से भटकाने की कोशिश करते है।
जैसे की आप गलत कर रहे है। आपका सपना पूरा नहीं होगा। ऐसा करना चाहिए था। वैसा करना चाहिए था। आपका ऐसे लोगो की ओर ध्यान न देते हुए। अपने सपने को पूरा करना है।
मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योकि विपक्षी और बुराई करने वाले लोग हर इंसान की जिंदगी में होते है। यह एक आम बात है। अगर आप ऐसे लोगो की सुनेंगे तो आप कभी भी शुरुआत नहीं कर पाएंगे।
Read More – Motivational Kahani
यह तो थी पहली समस्या, अगर हम दूसरी समस्या की बात करे तो ज्यादातर लोग अपने सपने को इसलिए पूरा नहीं कर पाते क्योकि वे ऐसा सोचते है की किसी भी सपने को पूरा करने के लिए हमारे पास अच्छे हुनर होने चाहिए।
हमारे पास योग्यता होनी चाहिए, लेकिन यह बात सच नहीं है। सच यह है की आप उस काम को करने से ज्यादा सीखेंगे न की इंतज़ार करने से क्योकि उस सपने के लिए काम करते समय आपका हुनर और योग्यता अपने आप ही बढ़ती चली जायेगी।
जब भी आप अंदर से टूट जाए या फिर आपको घबराहट महसूस हो। ऐसे समय में अपनी आँखे बंद कर लीजिये और सोचिये की आपका सपना पूरा हो गया है।
आप लोगो के लिए एक उदाहरण बन चुके है। सभी की जुबान पर बस आपका ही नाम है।
ऐसा करने से आपको बूस्ट मिलेगा। एक कमाल की ऊर्जा मिलेगी। मैं तो आपसे बस इतना कहूँगा। अपना सपना पूरा कीजिये नहीं तो आप किसी दूसरे के यहाँ नौकर बनकर उनके सपने पुरे करेंगे। Dream Motivational Speech in Hindi
Dream Motivational Speech in Hindi
Best of luck for your dream. Thank You
Written By – Ankur Rathi
दोस्तों भाषण देना भी एक कला होती है। जिस इंसान को बोलना आ गया। वह अपनी जिंदगी में कभी भी मार नहीं खायेगा। अगर आप भी भाषण देने की कला को सीखना चाहते है तो “अच्छा बोलने की कला और कामयाबी” इस किताब को पढ़िए।
इसे पढ़ने के बाद आपके बोलने का तरीका बदल जाएगा और आप एक लीडर की तरह बात करेंगे। जिंदगी में बोलने की कला जरुर सीखिए। मैं नीचे आपको कुछ किताबों के सुझाव दे रहा हूँ। आप इन्हें जरुर पढ़िए।
Book No 1 – अच्छा बोलने की कला और कामयाबी
इस किताब में आपको सिखाया गया है की आप बोलने की कला को किस प्रकार अपना सकते है। साथ ही साथ यह भी बताया गया है की इस कला को सीखना क्यों जरुरी है और इससे आपको क्या – क्या फायदा हो सकता है।
Book No 2 – आप भी लीडर बन सकते है।
यह किताब अपने पाठक को खुद यानी की अपने आप में निवेश करना सिखाती है। इसमें बताया गया है कि रचनात्मकता और जोश के साथ लोक व्यवहार के सिध्दांतो का पालन करके कोई भी व्यक्ति लीडर बन सकता है और सफलता हासिल कर सकता है।
Book No 3 – The Power of Habit
इस किताब में लोगों की आदतों के बारे में बताया गया है। साथ ही साथ कुछ ऐसे सवालों के जवाब भी दिए गए है। जो हमें पता होने चाहिए। जैसे – हम जो भी करते है वह क्यों करते है और स्वयं को कैसे बदले।
Follow Me on Social Media Platforms
Instagram – https://www.instagram.com/ankurrathi93/
Facebook – https://www.facebook.com/AnkurRathiMotivation/
Twitter – https://twitter.com/rathiankur19933
इन्हें भी पढ़ना मत भूले
- Shiv Khera You Can Win Book Summary in Hindi
- Thugs of Hindostan Moral Story | यह खजाना आपको मिल सकता है
- Log Dhoka Kyu Dete Hai | प्यार में धोखा क्यों मिलता है
- Hindi Diwali Story | वो करो जो किसी ने नहीं किया
- Diwali Special Story in Hindi | अमीरों की दिवाली
अगर आप ऐसी ही और भी Video को Animation के साथ देखना चाहते है। आप मुझे मेरे YouTube Channel पर Subscribe कर सकते है। Thank You
Best motivational speech padh kar achha laga
Hey,
Things which are mentioned in this life-changing motivational guide I got many useful things such as how I should implement the things, what are the things which can be useful and many other. Thanks for the life-changing guide.
Thanks & Regards
Amaresh Jha
Amareshjha.com