दोस्तों हम सभी जानते है की इस दुनिया में असफल लोगो की संख्या सफल लोगो से ज्यादा है। ऐसा क्या कारण है की लोग ज्यादातर कामो में सफल नहीं हो पाते। इसी बात को अच्छे तरिके से समझाने के लिए मैं आपको एक Motivational Story सुनाता हूँ। Inspirational Short Stories for Students सफलता कैसे प्राप्त करे
Inspirational Short Stories for Students सफलता कैसे प्राप्त करे

एक गाँव में बूढी औरत के पास एक बगीचा था और वह उसकी देखभाल करती थी। उसके साथ उसका पौता भी रहता था। कुछ समय बाद वह बूढी औरत इतनी बीमार हो गयी की उसे चलने फिरने में परेशानी होने लगी। उसे अपने बगीचे में लगे पौधों की चिंता सताने लगी।
Inspirational Short Stories ऐसे लोग जिंदगी भर कुछ भी नहीं कर सकते
उसने अपने पौते को अपने पास बुलाया और कहा – क्या तुम मेरे स्वस्थ होने तक बगीचे में लगे पौधों का ख्याल रखोगे। पौते ने दादी से वादा करते हुए कहा – हाँ, मैं पेड़ पौधों का ख्याल रखूँगा।
कुछ समय बाद दादी स्वस्थ हो गयी। वह जब बगीचे में गयी तो उसने देखा की ज्यादातर पौधे सुखकर मर चुके थे। उसने अपने पौते को बुलाया और कहा – तुमने मुझसे वादा किया था की तुम मेरे पौधो का ख्याल रखोगे। लेकिन ये सब तो सुख गए है।
लडके ने मायूस होते हुए कहा – मैं रोज इनकी देखभाल करता था। मैं रोज एक कपड़े से इनकी पत्तियाँ पोछता था और फिर रोटी के टुकड़े इनके सामने रख देता था। इतनी देखभाल करने के बाद भी ये सुख गए।
Fearless Motivation आपको आगे बढ़ने से कौन रोक रहा है।
दादी ने कहा – बेटा पेड़ – पौधे रोटी नहीं खाते। इनकी जड़े धरती से अपना खाना अपने आप ले लेती है। बस हमे तो इनकी जड़ो में पानी डालना होता है। यह सुनकर लड़के ने कुछ देर तह सोचा और फिर पूछा – दादी मनुष्य की जड़े कहा होती है।
उसके सर पर हाथ फेरते हुए दादी ने कहा – मनुष्य की जड़े उसके साहस, हिम्मत और धैर्य में होती है।
दोस्तों इस Motivational Story से मैं आपको ये समझाना चाहता हूँ की अगर आपके पास साहस, हिम्मत और धैर्य नहीं है तो आप किसी भी काम में सफल नहीं हो सकते। क्योकि ये मनुष्य की वे जड़े है। जिसके ऊपर सफलता का पौधा लगता है। जिस भी इंसान की जड़े जितनी कमजोर होती है। इस पर लगने वाला पौधा भी इतना ही कमजोर होता है। Inspirational Short Stories for Students सफलता कैसे प्राप्त करे
Inspirational Short Stories for Students सफलता कैसे प्राप्त करे
Note – The Motivational Story and Inspirational Story shared here is not my original creation. I have read or heard it before and I am just providing a Hindi version of the same with some modifications. I just want to help the people to get more easily through difficult times. Thank You
इन्हें भी पढ़ना मत भूले
-
Motivation Story in Hindi यह चीज आपको सुखी होने से रोक रही है
-
Motivational Short Story in Hindi क्या आपको भी दुःख है
-
Small Inspirational Stories मैंने वो देखा जो किसी ने भी नहीं देखा
-
Motivation Hindi Story बड़ा बनना है तो पूछो क्यों, कब, कहाँ, कैसे
-
Michael Jordan Success Story गरीब लोग भी इतिहास रच सकते है।
अगर आप ऐसी ही और भी Video को Animation के साथ देखना चाहते है। आप मुझे मेरे YouTube Channel पर Subscribe कर सकते है। Thank You