दोस्तों हर इंसान की जिंदगी में बुरा वक्त आता है। बुरे वक्त में बहुत से लोग साथ छोड़ देते है। यहाँ पर एक बहुत बड़ा सवाल उठता है। जो है – क्या भगवान बुरे वक्त में हमारा साथ देता है। इस बारे में मैं आपसे ये कहूँगा – भगवान उन लोगो की मदत करता है। जो अपनी मदत खुद करते है। जो लोग सब कुछ भगवान के ऊपर छोड़ देते है। भगवान उनकी मदत बहुत देर से करते है। इन सब बातो को समझाने के लिए मैं आपको एक Motivational Story सुनाता हूँ। God Motivational Story बुरे वक्त में भगवान इन लोगों का साथ नहीं देता।
God Motivational Story बुरे वक्त में भगवान इन लोगों का साथ नहीं देता।
एक बार की बात है। एक इंसान भगवान में बहुत ही विश्वास करता था। वह पुरे मन से भगवान की सेवा किया करता था। एक दिन उसने भगवान से कहा – मैंने आपकी पुरे मन से सेवा की है। मैं जानना चाहता हूँ की आप हो भी या नहीं। आप भले ही मुझे दर्शन न दे लेकिन कुछ ऐसा करो। जिससे मुझे आपकी उपस्थिति का अहसास हो।
Stay Awake – How to Avoid Sleep While Studying in Hindi
तभी उसने अपने कानो से एक आवाज को सुना। जिसने उससे कहा – तुम रोज सुबह समुन्द्र के किनारे घूमने जाते हो। कल से जब भी तुम पीछे मुद कर देखोगे तो तुम्हे रेट पर दो पैरों की जगह चार पैरों के निशाँ दिखाई देंगे। जिनमे से दो पैरों के निशान मेरे होंगे।
अगले दिन वह व्यक्ति समुन्द्र के किनारे घूमने गया। उसने जब पीछे मुद कर देखा तो उसे चार पैरों के निशान दिखाई दिये। यह देखकर वह व्यक्ति बहुत खुश हुआ।
कुछ समय बाद उस व्यक्ति को व्यापार में बहुत बड़ा नुकसान हुआ। वह सड़क पर आ गया। उसके अपनों ने उसका साथ छोड़ दिया। अगली सुबह वह समुन्द्र के किनारे सैर करने गया। उसने जब पीछे मूड़ कर देखा तो उसे चार पैरों की जगह दो पैरों के निशान दिखाई दे रहे थे। यह देखकर उसे बहुत ही आश्चर्य हुआ की बुरे वक्त में भगवान ने भी उसका साथ छोड़ दिया।
रहने दो तुमसे ना हो पायेगा New Year Resolutions
वह पूरी मेहनत और लगन से अपने काम में लगा रहा। धीरे धीरे सब कुछ सही होने लगा। सब लोग उसके पास वापस आने लगे। एक दिन जब वह समुन्द्र के किनारे घूम रहा था तो उसने पीछे मूड़ कर देखा। उसे फिर से चार पैरों के निशान दिखाई दे रहे थे। उसे बहुत ही आश्चर्य हुआ।
उसने भगवान से पूछा – जब मेरा बुरा समय चल रहा था। तब सब लोगो ने मेरा साथ छोड़ दिया। मुझे बुरा नहीं लगा लेकिन आपने भी बुरे समय में मेरा साथ छोड़ दिया। आपने ऐसा क्यों किया।
भगवान ने उससे कहा – तुम ऐसा कैसे सोच सकते हो की बुरे समय में मैं तुम्हारा साथ छोड़ दूँगा। तुम्हारे बुरे समय में तुमने रेत पर जो दो पैरों के निशाँ देखे। वह तुम्हारे नहीं मेरे थे। तुम्हारे बुरे समय में मैं तुम्हे अपनी गोद में उठाकर चल रहा था। आज जब सब कुछ ठीक हो गया है। तो मेने तुम्हे गोद से निचे उतार दिया है। इसलिए आज तुम्हे चार पैरों के निशान दिखाई दे रहे है।
लोग आपकी गलती की प्रतीक्षा करते है। People Wait for Your Mistake Story
दोस्तों इस Motivational Story से मैं आपको ये समझाना चाहता हूँ की जब भी हमारा बुरा समय आता है तो हमें लगने लगता है की अब सब कुछ खत्म हो गया लेकिन जब हम पीछे मूड कर देखते है तो पाते है की हमने जितना सोचा था। उतना बुरा नहीं हुआ क्योकि शायद यही वो समय होता है। जब भगवान हम पर सबसे ज्यादा कृपया करते है। अनजाने में हम सोचते है की वो हमारा साथ नहीं दे रहा है लेकिन हकीकत में वह हमे अपनी गोद में उठाये हुए है। God Motivational Story बुरे वक्त में भगवान इन लोगों का साथ नहीं देता।
Note – The Motivational Story and Inspirational Story shared here is not my original creation. I have read or heard it before and I am just providing a Hindi version of the same with some modifications. I just want to help the people to get more easily through difficult times. Thank You
इन्हें भी पढ़ना मत भूले
-
लोग क्या कहेंगे – What will People Say Motivational Story
-
Opportunities Motivational Story कुछ मौके जीवन में एक बार ही मिलते है।
-
Be Successful बड़ा बनना है तो इन लोगों की मत सुनो
-
क्या आप अकेले सफर करते है Hindi Inspiring Speech
-
सफलता पाने के लिए रचनात्मकता में निवेश करें Invest in Creativity to Get Success
अगर आप ऐसी ही और भी Video को Animation के साथ देखना चाहते है। आप मुझे मेरे YouTube Channel पर Subscribe कर सकते है। Thank You