Hello दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तों ऐसी कौन सी चीज है। जो successful people को उनकी जिंदगी में कामयाब बनाती है। वो है उनकी thinking। जिस इंसान की जैसी thinking होती है वो वैसा ही बनता है। एक बात ओर successful people ये कभी भी नहीं भूलते की वो क्या थे और किस स्तर से उठकर उन्होंने सफलता के इस मुकाम को प्राप्त किया है। इन सब बातो को समझाने के लिए मैं आपको Bill Gates की एक Motivational Story सुनाता हूँ। (Bill Gates Story in Hindi । बड़ा बनना है तो मान लो Bill Gates की ये बात।)
Bill Gates Story in Hindi

अगर आप नहीं जानते तो मैं आपको बता देता हूँ की Bill Gates ने इस दुनिया में सबसे अमीर लोगो की सूचि में कई बार स्थान प्राप्त किया है। एक बार Bill Gates एक होटल में खाना खाने गये। खाना खाने के बाद उन्होंने बिल मगाया।
उन्होंने बिल देते समय वेटर को $10 की टिप भी दे दी क्योकि उन्हें उस होटल की service अच्छी लगी। जब वे होटल से बाहर जाने लगे तो उन्होंने देखा की वेटर उन्हें बड़े ही ध्यान से देख रहा था। Bill Gates को ये बात बहुत ही अजीब लगी।
Real Life Motivational Stories आप इस दुनिया में क्यों आये हो
उन्होंने वेटर को अपने पास बुलाया और पूछा की तुम मुझे इस तरह क्यों देख रहे हो। वेटर ने जवाब दिया की कुछ दिन पहले ही आपकी बेटी हमारे यहाँ इस होटल में खाना खाने आयी थी। और जाते वक़्त उसने मुझे $100 की टिप दी थी। लेकिन आप इस दुनिया के सबसे अमीर इंसान होते हुआ भी मुझे केवल $10 की टिप दे रहे हो।
Bill Gates उस वेटर की बात सुनकर हंसने लगे उन्होंने वेटर से कहा – वो इस दुनिया के सबसे अमीर इंसान की बेटी है, और मैं एक गरीब इंसान का बेटा हूँ। मुझे मेरा अतीत हमेशा याद रहता है। क्योकि वह मेरा मार्गदर्शक है, और मैं उसे कभी भी नहीं भूलता।
दोस्तों इस Motivational Story से मैं आपको ये समझाना चाहता हूँ। की आप अपनी जिंदगी में कितने भी कामयाब क्यों न हो जाए। ये कभी भी मत भूलना की आप क्या थे और किस स्तर से उठकर आपने सफलता के इस मुकाम को प्राप्त किया है। अगर आप ये सब भूल गये तो आपके अंदर अहंकार जन्म ले लेगा, और वो आपका नाश कर देगा।
Bill Gates Story in Hindi
यही वो thinking है जिसे successful people हमेशा रखते है और कामयाबी की बुलंदी को छूते है। अब मैं ये आप पर छोड़ता हूँ की आप इस बारे में क्या सोचते है। (Bill Gates Story in Hindi । बड़ा बनना है तो मान लो Bill Gates की ये बात।)
Note – The Motivational Story and Inspirational Story shared here is not my original creation. I have read or heard it before and I am just providing a Hindi version of the same with some modifications. I just want to help the people to get more easily through difficult times. Thank You
इन्हें भी पढ़ना मत भूले
-
ये Quality आपको बड़ा बना देगी। Honesty is the Best Policy Hindi Motivational Story
-
Inspirational Success Story in Hindi । किसी के बिना किसी का काम नहीं रुकता।
-
2% लोग ही सफल क्यों है, 98% नहीं। The Winning Mentality Motivational Story for Success in Life in Hindi
-
बड़ा बनना है तो रोज करें ये काम। Best Motivational Story for Success in Hindi
-
वो करो जो 99% लोग नहीं कर रहे है। The MINDSET of High Achievers Motivational Story in Hindi
अगर आप ऐसी ही और भी Video को Animation के साथ देखना चाहते है। आप मुझे मेरे YouTube Channel पर Subscribe कर सकते है। Thank You
Glorious line
Thank You
Its Awesome Posts Sir
I like your stories sir..nice thinking of you. …best job of motivate others. ..